भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। संस्कृति मंत्रालय, कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से हर घर तिरंगा कार्यक्रम-2025 को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। आठ अगस्त तक चले इस आयोजन में भित्ति चित्र, रंगोली, पोस्टर प्रदर्शनी दिखाई जाएगी। कार्यक्रम के अंतर्गत खिरनीघाट मार्ग के दीवारों पर मंजूषा पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसमें शहर के मंजूषा कलाकार मंजूषा चित्रों के हाथ में तिरंगा और दिल में देशभक्ति को प्रदर्शित कर रहे हैं। मंजूषा कलाकारों में युवा कलाकार अमन सागर, श्रृष्टि, देवांश, अर्पणा ने अपनी कलाकारी दीवारों तथा कागज पर उकेरी और देशभक्ति तथा मंजूषा कला को एकसाथ प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण 9 से 12 अगस्त तक भागलपुर जिले में तिरंगा महोत्सव और तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसमें स...