जमशेदपुर, अगस्त 7 -- स्वतंत्रता दिवस को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर की जिला स्तरीय कार्यशाला बुधवार को मानगो स्थित राजस्थान भवन में हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने की। कार्यशाला की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि से हुई। राकेश प्रसाद ने बताया कि 10 से 14 अगस्त तक हर मंडल में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थलों पर स्वच्छता अभियान और 13 से 15 अगस्त तक घर, दुकान और सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया जाएगा। विधायक पूर्णिमा साहू ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने की बात कही, जबकि अमरप्रीत सिंह काले ने इसे देशभक्ति और नागरिक सहभागिता का प्रतीक बताया। कार्यक्रम का संचालन संजीव सिन्हा और...