बरेली, अगस्त 6 -- सौ फुटा रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में मंगलवार को 'हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने बैठक की। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से देश की एकता एवं अखंडता के प्रति संकल्प लिया जाएगा। हर घर पर तिरंगा फहराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने कहा कि 'हर घर तिरंगा नागरिकों के मन में राष्ट्र के प्रति गौरव, आस्था और उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करने का अभियान है। इस दौरान एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक डॉ डीसी वर्मा, डॉ एमपी आर्य, रविन्द्र सिंह राठौर, राजकुमार शर्मा, पवन शर्मा, डॉ निर्भय गुर्जर, मेघनाथ सिंह कठेरिया, अंकित माहेश्वरी, अंकित शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...