जमशेदपुर, अगस्त 13 -- जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे 'हर घर तिरंगा अभियान के तहत पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपने आवास पर तिरंगा फहराकर आज़ादी के अमृत महोत्सव में भागीदारी दर्ज कराई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल राष्ट्र का प्रतीक नहीं, बल्कि स्वाभिमान, एकता और बलिदान की पहचान है, जिसे ऊंचा रखना हर भारतीय का कर्तव्य है।उन्होंने शहरवासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घर, प्रतिष्ठान और कार्यालय पर तिरंगा फहराने और तिरंगे के साथ सेल्फी harghartiranga.com पर अपलोड करने की अपील की, ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके। दिनेश कुमार ने कहा कि तिरंगे का सम्मान और उसे हर घर तक पहुंचाना स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति और एकता के संकल्प के साथ इस महा...