लखीमपुरखीरी, अगस्त 10 -- चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय जमुनाबाद में हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में 15 अगस्त तक तिरंगा-प्रेरित विभिन्न कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किए जा रहे हैं। कृषि स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को दो टीमों में विभाजित किया गया। दोनों टीमों ने तिरंगा प्रेरित कला कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की शिक्षण कक्षाओं के बोर्डों और भवन की दीवारों को तिरंगे से प्रेरित चित्रों और आकृतियों से सजाया। इन उत्कृष्ट कला प्रदर्शनों का अवलोकन महाविद्यालय की टीचिंग फैकल्टी, कर्मचारियों और अन्य विद्यार्थियों ने किया और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सह प्राध्यापक डॉ. आनंद कुमार पांडेय ने की। इस अवसर पर सह प्राध्यापक डॉ. अरुण कुमार, डॉ. हिमांशु मिश्रा, ड...