चतरा, अगस्त 11 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व सेना के पराक्रम के लिए उनके उत्साह व सम्मान में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। प्रखंड के बाजार टांड़ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार व संचालन महामंत्री विरेचन गिरी ने की। बैठक में जिला महामंत्री सह पत्थलगड्डा प्रभारी मिथलेश गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे। महामंत्री गुप्ता ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि 10 अगस्त से 14 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाएंगे, साथ ही वे क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालकर आम लोगों से भी अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील करेंगे। कहा कि 15 अगस्त की शाम 6 बजे तक झंडे को सम्मा...