रांची, अगस्त 6 -- पिपरवार, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी चतरा जिला द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर 5 अगस्त 2025 को चतरा जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में पिपरवार मंडल से कार्यक्रम के सहसंयोजक भाजपा नेता धनराज भोक्ता के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष विद्यासागर आर्य ने की जबकि मंच संचालन जिला महामंत्री मृत्युंजय सिंह ने किया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इसमें 10 से 14 अगस्त तक सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। साथ ही 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को भी पूरे सम्मान के साथ मनाने की योजना बनाई गई है। बैठक में बताया गया कि 10 अगस्त को पिपरवार मंडल में एक विशेष बैठक आयो...