गिरडीह, अगस्त 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली निकाली। जन-जन में देशभक्ति की भावना का प्रसार करने एवं राष्ट्रध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान एवं गर्व की अनुभूति कराने के उद्देश्य से साइकिल रैली के साथ रंगोली एवं राखी मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। साइकिल रैली को विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय के मुख्य द्वार से रवाना किया। यह रैली गिरिडीह शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए वंदे मातरम्, भारत माता की जय, हर घर झंडा, हर हाथ तिरंगा, वंदे मातरम् गाएंगे, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, हम झंडा फहराएंगे का नारा लगाते हुए पुनः विद्यालय पहुंची। साइकिल रैली में लगभग 150 छात्रों, शिक्षकों ए...