बलरामपुर, अगस्त 6 -- बैठक बलरामपुर संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस को पारंपरिक एवं भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हर घर तिरंगा अभियान चलाने पर चर्चा की गई। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग के अधिकारी समय से तैयारी पूर्ण कर लें। स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रम होना है। हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान थीम पर देशभक्ति से ओतप्रीत सभी गतिविधियां आयोजित की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने को लेकर हर घर तिरंगा अभियान के तहत के 8 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस पर जनपद में वृहद कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस पर जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में जनसहभागिता से कलेक्ट्र...