महाराजगंज, अगस्त 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर जिलास्तरीय समिति की बैठक ली। 15 अगस्त तक तीन चरणों में हर घर तिरंगा अभियान को व्यापक जनभागीदारी के साथ आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीआईओएस व बीएसए को विद्यालयों में व्यापक स्तर पर सेल्फी अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही सभी तहसीलों, ब्लॉकों और नगर निकायों मे भी सेल्फी अभियान चलाने को कहा। कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लक्ष्य के अनुरूप तिरंगा निर्माण को सुनिश्चित कराएं। 11 अगस्त को व्यापक स्तर पर तिरंगा मेला और राष्ट्र भक्ति पर आधारित संगीत कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। इसमें छात्र-छात्राओं और स्थानीय कलाकारों की सहभागिता सुनिश्चित होगी। साथ ही इस अवसर पर देशभक्ति धुनों पर आधारित बैंड वादन प्र...