मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत आर्य अकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज को जानो विषय पर क्विज प्रतियोगिता हुई। इसमें एकेडमिक समन्वयक डा. राजीव कुमार ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लाइव प्लांट भेंट किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में तिरंगा मेला, म्यूज़िकल कंसर्ट, तिरंगा बाइक व साइकिल रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम और तिरंगा रैलियों का आयोजन होगा। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने, देशभक्ति की भावना को जागृत करने तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की जानकारी छात्रों को दी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सोनिका आर्य एवं प्रबंधक सुघोष आर्य के नेतृत्व में शिक्षक नीलू, रेखा, अंशु, अक्षित एवं प्रियांशु, की महत्वपूर्...