रांची, अगस्त 13 -- रांची, संवाददाता। हर घर तिरंगा अभियान के तहत सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में बुधवार को देश के जवानों और पुलिस कर्मियों के लिए पत्र लेखन कार्यक्रम हुआ। रांची जीपीओ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपने हाथों से भावनाओं से भरे पत्र लिखकर सैनिकों के प्रति आभार और देशभक्ति व्यक्त की। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्या नीना दास व फिलेटली ब्यूरो रांची जीपीओ के प्रभारी संदीप कुमार महतो उपस्थित रहे। उन्होंने अभियान की महत्ता और डाक विभाग की भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही बताया कि सभी पत्र डाक विभाग के माध्यम से जवानों तक पहुंचाए जाएंगे। यह आयोजन हर घर तिरंगा 2025 उत्सव का हिस्सा है, जिसमें तिरंगा सेल्फी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और तिरंगा राखी निर्माण जैसी गतिविधियां भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...