शाहजहांपुर, अगस्त 10 -- शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर हर घर तिरंगा अभियान 2025 के तहत रविवार सुबह सुभाष चौराहा (हथौड़ा चौराहा) से भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। प्रातः 8 बजे क्षेत्राधिकारी लाइन संजय कुमार सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी एसपी बामनिया, टीएसआई पांडे, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विनय गुप्ता, सचिव नरेंद्र त्यागी और स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रशिक्षकों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद क्षेत्राधिकारी लाइन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। साइकिल रैली सुभाष चौराहे से लोदीपुर, खिरनीबाग, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पार्क होते हुए गांधी भवन पहुंची, जहां शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ रैली का समापन हुआ। रैली में लगभग 200 खिलाड़ी, स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट, युवा और अन्य...