औरंगाबाद, अगस्त 14 -- प्रखंड के राजकीय कृत देववंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुंदरगंज में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के आयोजन के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत एक जागरूकता रैली निकाली गई। जूनियर रेड क्रॉस के जिला काउंसलर एवं कार्यक्रम संयोजक निरंजय कुमार ने बताया कि जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम संयोजक निरंजय कुमार, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, शिवम कुमार, आलोक कुमार, संजय कुमार मेहता एवं कमल किशोर ने संयुक्त रूप से तिरंगा दिखाकर रवाना किया। इस जागरूकता रैली में नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। करमा मिसीर मैदान से प्रारंभ होकर कुशवाहा नगर पुनाबार होते हुए सुंदरगंज बाजार तक जागरूकता रैली गई और वापस लौटते हुए विद्यालय परिसर में इसका समापन हुआ। बत...