सुल्तानपुर, अगस्त 13 -- सुलतानपुर,संवाददाता। शहर के गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सीताकुंड स्थित महिला परिसर से राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी पांचों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं की ओर से महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी व प्राचार्य प्रो.अंग्रेज सिंह के दिशा-निर्देश में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य ने किया। सीताकुंड कैंपस से होते हुए शहर के दीवानी चौराहा, तिकोनिया पार्क, डाकखाना चौराहा,चौक घंटाघर, अस्पताल रोड होते हुए फिर सीताकुंड कैंपस पर समाप्त हुई। कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी में प्राचार्य ने कहा कि यह तिरंगा झंडा हमारे देश की आन, बान और शान है। वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉ. विष्णु शंकर अग्रहरि ने कहा यह तिरं...