कौशाम्बी, अगस्त 7 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। हर घर तिरंगा अभियान-2025 के प्रथम चरण के अंतर्गत गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय सिराथू में तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता हुई। आयोजन में मीनाक्षी की टीम ने प्रथम स्थान, महिमा पांडेय की टीम को द्वितीय और पूजा देवी की टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर संजय प्रसाद शर्मा ने कहा कि छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से सिराथू तहसील परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त नागरिकों को अपने घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए जागरूक किया। यह अभियान लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करते हुए राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देगा। प्राचार्य ने बताया कि दो अगस्त से चल रहे 'हर घर तिरंगा अभियान के प्रथम चरण में पांच अगस्त को महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता एवं स्लोग...