रिषिकेष, अगस्त 8 -- भाजपा हर घर तिरंगा अभियान के जरिये जहां घर-घर पैठ बढ़ाएगी। वहीं राष्ट्रवाद के एजेंडे को भी धार देगी। शुक्रवार को भाजपा ने ऋषिकेश और डोईवाला में बैठक कर 10 अगस्त से चलने वाले अभियान की रणनीति बनाई। जिलाघ्यक्ष राजेन्द्र तड़ियाल ने कहा कि पार्टी ने अभियान को जनभागीदारी, रोजगार, स्वच्छता और इतिहास से जुड़ने का सशक्त माध्यम बनाया है। ऋषिकेश स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से पार्टी राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास कर रही है। नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। भाजपा हर मंडल में युद्ध वीरों, शहीदों, देश की सेवा में प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों के घर जाएगी और उनक...