सहारनपुर, अगस्त 13 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत द्वितीय चरण की तिरंगा यात्रा का आयोजन विश्वविद्यालय से पुवांरका स्थित जय भारत इंटर कॉलेज तक किया गया। कुलपति प्रो विमला वाई ने तिरंगा लहराकर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक, कर्मचारी एवं जय भारत इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के नारों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। एनएसएस समन्वयक डॉ. राम कुमार, डॉ. आर.के. गुप्ता, सुनीता सोनकर, डॉ. ममता, डॉ. मितिका, डॉ. सुधांशु, डॉ. सुनील, डॉ. अपूर्वा, प्रो. राजकुमार, कोमल त्यागी, डॉ. ऋचा आदि रहे। बीएमएसएफ मानवाधिकार फेडरेशन द्वारा आज तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर डॉ. अजय सिंह ने किया। रैली में महेंद्र तनेजा, सरदार एम...