हापुड़, अगस्त 11 -- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नौ से 12 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान का नगर पालिका सभागर में रविवार को शुभारंभ किया गया। शहीद स्तंभ पर दीवान पब्लिक स्कूल एवं आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सुंदर तिरंगे की रंगोली बनाकर अपनी भावनाएं व्यक्त की। इससे माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। दीवान पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना की। एसएसवी इंटर कॉलेज के छात्रों ने देश की शान और सामाजिक संदेश से ओत-प्रोत नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। एकेपी की छात्राओं ने जीत पर सामूहिक भाव व्यक्त किया। दीवान पब्लिक स्कूल की छात्रा द्वारा संस्कृत श्लोक पाठ का गायन भी किया गया, जिसने कार्यक्रम को सांस्कृतिक गरिमा प्रदान की। मंच संचालन डॉ. वंदना वशिष्ठ ने किया। सभी अतिथियों...