अमरोहा, अगस्त 11 -- हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में तीन लाख से अधिक झंडे लहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डीएम स्तर से सभी विभागीय अधिकारियों को इस बावत जिम्मेदारी सौंप दी गई है। अभियान के तीसरे चरण में 13 से 15 अगस्त तक ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। डीएम निधि गुप्ता ने कहा कि अभियान में सभी विभागों की भूमिका अहम रहेगी। नगर पालिका व पंचायतों से लेकर ग्राम पंचायतों तक को अभियान में शामिल किया गया है। कहा कि हर नागरिक अपने घर व शासकीय एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराए। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। यदि किसी के पास झंडा पूर्व से रखा है और वह सुरक्षित है तो उसका प्रयोग भी किया जा सकता है। बताया कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के माध्यम से भी झंडों का निर्माण कराया जा रहा है। शासन स्तर से झंडा तैयार करने ...