बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- हर घर तिरंगा : राखी प्रतियोगिता में करिश्मा, तो प्रश्नोत्तरी में अमलेश ने मारी बाजी छबिलापुर हाईस्कूल में छात्रों के बीच करायी गयीं तिरंगा राखी व रंगोली प्रतियोगिताएं फोटो : छबिलापुर स्कूल : बिहारशरीफ प्रखंड के छबिलापुर हाईस्कूल में बुधवार को तिरंगा प्रश्नोत्तरी में शामिल विद्यार्थी व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। छबिलापुर हाईस्कूल में बुधवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत छात्रों के बीच तिरंगा प्रश्नोत्तरी, राखी व तिरंगा पर आधारित रंगोली प्रतियोगिताएं करायी गयीं। शिक्षक अजय कुमार ने बताया कि तिरंगा पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अमलेश कुमार ने प्रथम, तो राखी प्रतियोगिता में करिश्मा कुमारी ने बाजी मारी। प्रश्नोत्तरी में मोहित कुमार द्वितीय तो मानसी कुमारी तृतीय स्थान हासिल किया। राखी प्रतियोगिता ...