अररिया, अगस्त 13 -- अररिया, संवाददाता मंगलवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय उच्च विद्यालय से भव्य तिरंगा यात्रा सह मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। ऐसे कार्यक्रम जिले भर में आयोजित किए गए। तिरंगा यात्रा के दौरान शहर घंटों देशभक्ति के नारों से गूंजता रहा। इस दौरान तिरंगा यात्रा के शामिल बच्चों और युवाओं का आम जनों ने भी उत्साह बढ़ाया। साथ ही स्थानीय टाऊन हॉल में तिरंगा राखी और तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन के बैनर तले आयोजित तिरंगा यात्रा सह मतदाता जागरूकता रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं, स्काउट एंड गाइड दलों, एनसीसी कैडेट्स और शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। हाथों में तिरंगा थामे और देशभक्ति के नारों से गूंजते हुए प्रतिभागियों न...