सोनभद्र, अगस्त 11 -- सोनभद्र, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत बाइक रैली निकाली गई। लोढ़ी स्थित कलक्टे्रट परिसर से जिलाधिकारी बीएन सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से लोगों को हर घर तिरंगा लगाने और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कलक्टे्रट परिसर से निकली बाइक रैली ने पूरे नगर में भ्रमण किया। रैली के माध्यम से हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बाइक रैली निकली गई। रैली में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छाग्रही, स्थानीय नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। प्रतिभागियों ने तिरंगा झंडा एवं स्वच्छता के संदेश लिखी तख्तियों के साथ नारे लगाते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से होकर रैली निकाली। हर घर तिरंगा हमारे राष्ट्रीय गर्...