कोडरमा, अगस्त 14 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तत्वावधान में बुधवार को जयनगर प्रखंड में हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता अभियान के तहत व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जलसहिया दीदियों ने गांव-गांव जाकर सफाई अभियान चलाया, ग्राम सभाओं का आयोजन किया और स्वच्छता रैलियों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण का संदेश दिया। अभियान का उद्देश्य न केवल घर-घर तिरंगा फहराने को प्रोत्साहित करना था, बल्कि ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी रहा। कार्यक्रम में कनीय अभियंता ओम प्रकाश, जिला आईईसी समन्वयक दीपक कुमार तमोली और प्रखंड वॉश समन्वयक रोहित दास सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...