रांची, जुलाई 29 -- खूंटी, संवाददाता। जल जीवन मिशन (हर घर जल) के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, खूंटी द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (बालिका), खूंटी के सभागार में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत सचिव और जल सहिया समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस संवाद का उद्देश्य योजना के सफल संचालन में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करना और जमीनी स्तर पर आ रही चुनौतियों का समाधान ढूंढ़ना था। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड के प्रधान सचिव मस्त राम मीणा और जल जीवन मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक रमेश घोलप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर उपायुक्त आर. रॉनिटा ने स्वागत भाषण देते हुए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और जल जीवन मिशन की महत्ता ...