सिमडेगा, सितम्बर 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत मंगलवार को नगर भवन में संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विभाग के प्रधान सचिव मस्तराम मीणा, जल जीवन मिशन के एमडी रमेश घोलप उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत जिले की डीसी कंचन सिंह एवं डीडीसी दीपाकंर चौधरी ने बुके देकर किया। इसके बाद सभी अधिकारियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर स्वागत भाषण देते हुए डीसी कंचन सिंह ने जल जीवन मिशन के स्टेटस के संबंध तमें जानकारी देते हुए बताया कि जिले ने अबतक लक्ष्य का 92 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन के द्वारा योजना को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रम के माध्यम से मिशन को और बल म...