किशनगंज, जुलाई 6 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। स्वास्थ्य सेवा सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि हर नागरिक का मूल अधिकार है, जब यह अधिकार हर गांव, हर घर तक पहुंचे, तभी सशक्त समाज की कल्पना साकार हो सकती है। इसी संकल्प के साथ किशनगंज जिला स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए दिन-रात जुटा है। जिला पदाधिकारी विशाल राज के नेतृत्व में जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारु संचालन और जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आगामी 11 से 31 जुलाई के बीच आयोजित होने वाला जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा इसी का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य है परिवार की खुशहाली और समाज की स्थिरता से जुड़ा हुआ है। हर घर तक पहुंचे परिवार नियोजन का संदेश: जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत आशा फैसिलिटेटर्स और आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन, महिला स्वास्थ्य और बाल...