लखनऊ, सितम्बर 29 -- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का आह्वान किया है। इसी क्रम में भाजपा ने स्वदेशी को लेकर एक 90 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से शुरू हुआ यह अभियान 25 दिसंबर यानि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती तक चलेगा। इस अभियान का लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त करना है। चौधरी ने यह बातें सोमवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत में कहीं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि स्वदेशी का मंत्र नया नहीं है। 1905 में बंगाल विभाजन के विरोध में और आजादी की लड़ाई के दौरान भी स्वदेशी आंदोलन आधार बना था। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत पूरे प्रदेश में सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। 1000 ...