औरंगाबाद, नवम्बर 1 -- बिजली कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते विद्युत कार्यपालक अभियंता एसटीएफ अमरेंद्र कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता अरविंद कुमार व अन्य औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अपने गठन के 13 सालों में दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने न सिर्फ क्षमता का विस्तार किया बल्कि विद्युत आपूर्ति में नया मापदंड स्थापित किया। उक्त बातें शनिवार को औरंगाबाद विद्युत कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों ने कही। स्थापना दिवस के अवसर पर बिजली कंपनी की 13वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। अधिकारियों ने कहा कि 1 नवंबर 2012 को बिहार राज्य विद्युत बोर्ड को पुनर्गठित कर बिजली कंपनी की स्थापना की गई थी। विद्युत कार्यपालक अभियंता एसटीएफ अमरेंद्र कुमार ने संबोधित करते हुए बिजली कंपनी के 13 वर्षों की यात्रा ...