लखीसराय, मई 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला कांग्रेस इकाई ने सोमवार को हलसी प्रखंड के कैंन्दी गांव में हर घर झंडा एवं जन आक्रोश चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के हलसी प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुशवाहा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश के नेतृत्व में कार्यकर्ता ने डोर टू डोर संपर्क के माध्यम से हर घर में पार्टी का झंडा लगाया। उसके बाद गांव के सार्वजनिक स्थल पर जन आक्रोश चौपाल का आयोजन कर स्थानीय समस्या पर ग्रामीण से चर्चा किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों ने अपनी समस्या से पार्टी को अवगत कराया। जिसमें विशेष रूप से ग्रामीणों के बीच स्मार्ट मीटर को लेकर स्थानीय विधायक सह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के प्रति आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि स्मार्ट मीटर के ...