बगहा, अप्रैल 29 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। जिला कांग्रेस कार्यालय केदार आश्रम में कांंग्रेस पर्यवेक्षक अभिनव तिवारी संगम के उपस्थिति में कांंग्रेसजनों की बैठक हुई। जिस दौरान हर घर झंडा, बूथ कमिटी तथा पार्टी को पंचायत और बूथ स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया गया। पर्यवेक्षक श्री तिवारी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस अभियान के क्रम में आम लोगों से जुड़ाव बढ़ाएं, अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़े और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। इस अवसर पर अभिनव तिवारी संगम जी को पूर्व जिला अध्यक्ष भारतभूषण दूबे, डॉ अबुलैश हसन, मोहम्मद हसन खान आदि ने फूल माला पहनकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित और स्वागत किया। इस कार्यक्रम में अबुल कलाम जौहरी, अनीसुर्रहमान, रामाशंकर दूबे, सुभाष प्रसाद, उमेश कुमार पटेल, मो एजाज, समीक्षा शर्मा, विजय कुमार पुष्प, सीतराज रा...