अररिया, जून 1 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड कांग्रेस कमिटी की ओर से शनिवार को फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के बेलई और तिरसकुंड पंचायत में जनआक्रोश सह सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें संगठन की मजबूती एवं हर घर में पार्टी का झंडा लगाने वाले कार्यक्रम की शुरूआत की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गुलाब चंद्र ऋषिदेव ने किया। जबकि इस मौके पर वरिष्ठ अतिथि के रूप ने अररिया जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शाद अहमद,पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमरीश राहुल आदि मौजूद थे। जनाक्रोश बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष शाद अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार जिन राज्यों में है, वहां मां बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक मां-बहनों को 25 सौ रुपये प्रति माह प्रदान किया जा रहा है। उसी तर्ज पर बिहार की महिलाओं ...