संभल, जून 16 -- सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर जल-हर घर नल योजना के तहत गुन्नौर क्षेत्र के गांवों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का वादा तो किया गया, लेकिन हकीकत इसके उलट सामने आ रही है। योजना के नाम पर गांवों की सड़कों को तो खोद डाला गया, लेकिन ना तो पेयजल आपूर्ति शुरू हुई और ना ही सड़कों की मरम्मत की गई। इससे ग्रामीण इलाकों में लोगों में रोष व्याप्त है। उसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। गुन्नौर क्षेत्र के लगभग 50 से अधिक गांवों में इस योजना के अंतर्गत पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू किया गया था। इसके लिए शासन द्वारा नामित एक कार्यदायी संस्था ने शुरुआत में तेजी से काम करते हुए गांवों की सड़कों को खोदना शुरू कर दिया। अधिकांश गांवों में पाइप लाइन डालने के बाद मिट्टी डालकर काम अधूरा छोड़ दिया गया। नतीजतन गांवों की सड़कें गड्ढों में तब्दील ...