शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- विकास खंड की 82 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी अब सफेद हाथी साबित हो रही है। यह टंकी छह जनवरी 2023 को बननी शुरू हुई थी और पांच जनवरी 2024 को लगभग 40 ग्राम पंचायतों फाइनल होकर खड़ी हो गई थी। लेकिन टंकी बनने के दो साल बाद भी ग्रामीणों को एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हुआ। ग्रामीणों की उम्मीदें धूमिल ग्राम पंचायत याकूबपुर बझेड़ा महुआ डांडी,अहमदगंज गुलड़िया रामपुर वैन आदि दर्जनों ग्राम पंचायतों में अभी तक पूर्णयता नल नहीं लग पाएं है और न ही पाइप लाइन सुचारू रूप से बिछाई जा सकी है। दूर से ही इस टंकी को देखकर ग्रामीण निराश हो जाते हैं। बुजुर्ग अभी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शायद कभी नल से पानी निकल आए। लेकिन फिलहाल यह टंकी शोपीस बनकर खड़ी है। प्रोजेक्ट मैनेजर और ठेकेदार की लापरवाही इस टंकी का निर्मा...