कोडरमा, दिसम्बर 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, कोडरमा की बैठक सोमवार को झुमरीतिलैया के विशुनपुर रोड स्थित डीवीसी चौक के पास जिला अध्यक्ष आनन्द मोहन वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान"हर घर चित्रगुप्त, घर-घर चित्रगुप्त" अभियान के तहत समाज को जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह किसी न किसी चित्रांश परिवार से मिलकर उनके परिवारों को समाज के प्रति जागरूक करना आवश्यक है। बैठक में झारखंड आंदोलनकारी संतोष सहाय, जिला सचिव सतेंद्र सिन्हा, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर प्रसाद सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। बैठक में जिले के चित्रांश सदस्य राजीव रंजन सिन्हा और बच्चू बाबू के आकस्मिक निधन पर शोक जताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...