जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन की स्मृति में शुरू किए गए हर घर कॉपी, हर हाथ कलम अभियान का दूसरा कार्यक्रम रविवार को भोजपुर कॉलोनी, बारीडीह बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में संपन्न हुआ। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और बच्चों ने भाग लिया। बच्चों के बीच कॉपियां, कलम और अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। बतौर मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और बहरगोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि स्व. रामदास सोरेन जी का सपना था कि झारखंड का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। मौके पर झामुमो के सागेन पूर्ति, पूर्व नगर अध्यक्ष दलगोविंद लोहरा, विक्टर सोरेन, अरुण...