सुल्तानपुर, जनवरी 23 -- सुलतानपुर। शुक्रवार को प्रधान डाकघर प्रांगण में ग्रामीण डाकघर के कर्मचारियों की बैठक हुई। बैठक में सभी कर्मचारियों को प्रत्येक परिवार से दो लोगों पीएलआई व आरपीएलआई (बीमा योजना) से जोड़ने के लिये कहा गया। सभी कर्मचारियों ने अपने क्षेत्र के सभी परिवार के लोगों को जोड़ने के लिए प्रतिबद्धता जताई। अब प्रत्येक परिवार का एक दो सदस्य योजना से जुड़कर सम्पूर्ण लाभ उठायेगा। डाक विभाग सारी स्कीम से जुड़ने के लिये अब कहीं जाना नही है, ग्रामीण डाकसेवक अब घर घर जाकर सभी लोगों को डाक विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं को बतायेंगे और लोगो को जोड़कर लाभ दिलायेंगे। इस तरह लोगों को बचत की आदत जब पड़ जायेगी तो लोग स्वयं भी जागरूक बनकर लाभ लेते रहेंगें। इस मौके पर डाक अधीक्षक राजेश तिवारी, सहायक डाक अधीक्षक दक्षिणी पीसी तिवारी, डाक सर्वेक्षक अनिल...