खगडि़या, मई 21 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के मानसी प्रखंड द्वारा मंगलवार को नगर पंचायत मानसी अंतर्गत खुटिया एवं पश्चिमी ठाठा पंचायत में आयोजित महिला संवाद में हर घर की महिलाओं को समूह से जोड़ने का ंसकल्प लिया गया। जीविका के मुख्य वित्त पदाधिकारी रंजीत कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक अजित पाल , प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड सांख्यिकी सह शिक्षा पदाधिकारी श्याम कुमार,प्रबंधक संचार जूही, प्रबंधक कृषि शिवेंद्र कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु, प्रेरणा सीएलएफ के निदेशक मंडल एवं आयोजन दल द्वारां महिला संवाद का उद्घाटन किया गया। जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा सरकार महिलाओं के विकास, सामाजिक और आर्थिक पहचान दिलाने के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्व...