छपरा, सितम्बर 22 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सोमवार को यूथ कांग्रेस ने घर घर अधिकार सबको शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार का अभियान मढ़ौरा विधानसभा में चलाया। इसके तहत लोगों को बताया गया कि अगर बिहार में महागठबंधन कि सरकार बनती है तो कांग्रेस समेत महागठबंधन की सरकार सबसे पहले निश्चित रूप से सात काम करेगी। माई-बहिन मान योजना 2500, 25 लाख तक का मुफ्त इलाज बीमा, वृद्ध, दिव्यांग, विधवा पेंशन 2500 तक प्रतिमाह, गरीब परिवारों को उद्योग के लिए 2 लाख तक की सहायता राशि, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल तक जमीन , 8 वीं से 12वीं तक के छात्रों को फ्री टैबलेट कंप्यूटर दिया जाएगा। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के जावेद अख्तर ने कहा कि जनता जदयू व भाजपा कि सरकार से तंग आ गई है इसलिए महागठबंधन की ओर देख रही है। 1...