मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, वसं। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिले में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम का समापन बुधवार को हो गया। महीने भर से चल रहे इस कार्यक्रम के अंतिम दिन जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल के नेतृत्व में मोतीझील में इसे चलाया गया। इस दौरान हर घर झंडा अभियान के प्रभारी शशिशेखर राय ने कहा कि इस अभियान से लोगों का रुझान एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी के प्रति बढ़ा है। जनता अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। यही कारण है कि संविधान रक्षा हेतु चलाए गए अभियान में वे घरों से निकल सड़क पर आ रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम के प्रति लोगों ने बहुत ही उत्साह दिखाया और बड़ी संख्या में इसमें शामिल हुए। मोतीझील में पार्टी द्वारा सामुदायिक बैठकों का भी ...