मुंगेर, फरवरी 15 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को नगर के झील पथ स्थित सुभाष चंद्र कादंबरी साहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर झील में मातृ पितृ पूजन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर हवेली खड़गपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, विद्यालय के अध्यक्ष मनोज कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार एवं अभिभावकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। विद्यालय के भैया बहनों ने अभिभावक स्वरूप माता एवं पिता का श्रद्धा और सम्मानपूर्वक पूजन और आरती की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अजय कुमार ने कहा कि हर घर एक विद्यालय है और उस विद्यालय के शिक्षक उनके माता पिता है। उन्होंने मातृ पितृ दिवस से जुड़े संस्मरण का बच्चों को बोध कराया। कुमुद कुमार मिश्रा ने विद...