मेरठ, जुलाई 7 -- कांवड़ यात्रा के दौरान रेंज के चार जिलों से सूचना हर घंटे रेंज ऑफिस पर अपडेट की जाएंगी। कोई बड़ी घटना होने पर तुरंत फोन पर सूचना दी जाएगी। रेंज के सभी जिलों को वायरलेस सेट उपलब्ध कराने को डीआईजी ने आदेश दिया है। सोमवार को अपर राज्य रेडियो अधिकारी समेत कांवड़ सेल प्रभारी के साथ उन्होंने मीटिंग की। निगरानी बढ़ाने को मोबाइल दस्ते बनाए हैं, 263 कार और 288 बाइक लगाई हैं। सीसीटीवी कंट्रोल रूम और आईटीएमएस का सीधा संपर्क यूपी 112 पर रहेगा। कोई भी घटना सीसीटीवी पर दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दी जाएगी। डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने अपर राज्य रेडियो अधिकारी विनोद कुमार सिंह, आरएसआई-रेंज कंट्रोल रूम प्रभारी और कांवड़ सेल प्रभारी के साथ मीटिंग की। रेंज ऑफिस में एक रेंज कंट्रोल रूम बनाने का आदेश दिया। हर जनपद से हर एक घंटे में का...