वाराणसी, जुलाई 5 -- सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक प्रत्येक घंटे पर होगा संचालन वाया गाजीपुर होकर चलाई जाएंगी, अभी सिर्फ दो बसें चलती हैं वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। वाराणसी से गाजीपुर होकर बलिया तक अब हर घंटे रोडवेज की बसें चलेंगी। इससे काशी से भृगुनगरी तक सफर आसान हो जाएगा। फिलहाल सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक 10 बसें चलाने की योजना है। दरअसल, वाराणसी से बलिया तक परिवहन निगम की दो बसें इस समय संचालित हो रही हैं। इनमें एक गाजीपुर डिपो और दूसरी बलिया डिपो की है। जबकि इस रूट पर जाने वाली सवारियों की संख्या खासी है। इसका फायदा प्राइवेट बस ऑपरेटर उठाते हैं। बलिया की ओर जाने वाली ट्रेनों में यहां जाने वाली खासी सवारियां होती हैं। बलिया से वाराणसी आने वाले लोग भी इस मार्ग पर रोडवेज बसें चलाने की मांग कर रहे थे। इसको देखते हुए निगम ने भी इस रूट प...