बिहारशरीफ, अगस्त 29 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। भारत और चीन के मुकाबले से पहले आतिशबाजी से आसमान जगमग हो गया। चारों मैच में हर गोल के बाद आतिशबाजी व दर्शकों के शोर से खेल परिसर गूंजता रहा। खिलाड़ियों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में बच्चे आकर्षण का केन्द्र बन गये। चीयरलीडर्स भी अपने डांस से दर्शकों का मनोरंजन करते रहें। दर्शकों की सुविधा के लिए जगह-जगह शौचालय और पेयजल की व्यवस्था की गयी है। स्टेडियम के पास ही कंट्रोल रूम बनाया गया। यहां से सीसीटीवी कैमरे की मदद से लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य सेवा के साथ बिजली विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम में आपात स्थिति के लिए मुस्तैद दिखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...