नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे में कई बार गोलियों से हमला किया गया है। इसके अलावा कपिल को कई धमकियां भी मिली हैं। लेकिन कपिल का कहना है कि वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले के बाद हमेशा उनका कैफे और बड़ी ओपनिंग करता है।क्या बोले कपिल दरअसल, कपिल की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 का ट्रेलर बुधवार को लॉन्च हुआ। इस दौरान कपिल से जब उनके कैफे में हुए हमलों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'मुझे जो महसूस होता है वो ये कि नियम और पुलिस के पास शायद पावर नहीं हुई है। लेकिन जब हमारा केस हुआ तो वो मैटर फेड्रल सरकार के पास गया और कनाडा के पार्लियामेंट में इसको लेकर डिस्कशन भी हुआ।'हमले के बाद कैफे की और बड़ी ओपनिंग हो रही कपिल ने आगे कहा, 'यहां तक कि हर फाइरिंग इंसिडेंट के बाद हमा...