हापुड़, मई 10 -- डीएम अभिषेक पांडेय ने ग्राम प्रधानों के साथ शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में बैठक की। डीएम ने ग्राम प्रधानों की समस्या को सुना। उन्होंने कहा कि हर गुरूवार को एक ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा महीने के दूसरे शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की जाएगी। डीएम अभिषेक पांडेय ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास की धूरी होती है, ऐसे में ग्राम प्रधान अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य को गुणवत्तापूर्ण संपन्न कराए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के लोगों की समस्या सुनने के लिए प्रत्येक गुरूवार को किसी एक ग्राम पंयायत में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्रामीणों की समस्या सुनी जाएगी और ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि महीने के दूस...