कानपुर, दिसम्बर 4 -- कानपुर। पीएम पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजनान्तर्गत अतिरिक्त पोषक तत्व उपलब्ध कराए जाने के लिए फ्लैक्सी फण्ड से प्रदेश के सभी जनपदों के छात्रों को सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रीशन के अन्तर्गत अतिरिक्त खाद्य सामग्री वितरण की जाएगी। वितरण अवधि दिसम्बर 2025 से मार्च 2026 तक होगी और प्रत्येक बृहस्पतिवार को किया जाएगा। छात्रों को अगले गुरुवार से मूंगफली की चिक्की, गुड़-तिल-मूंगफली की गजक, चौलाई का लड्डू, बाजरे का लड्डू या भुना चना वितरित किया जाएगा। योजना का अनुश्रवण और मूल्यांकन जनपद व विकासखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स के माध्यम से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...