मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर । सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हर गुरुवार को एनसीडी डे मनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसका निर्देश जारी किया है। इस दिन मरीजों की बीपी और शुगर की जांच होगी। जिला एनसीडीओ डॉ नवीन कुमार और एनसीडी के प्रिंस कुमार ने इसकी जानकारी दी। प्रिंस कुमार ने बताया कि सभी वेलनेस सेंटर को जांच के लिए निर्देश दे दिया गया है। इस दिन मरीजों की स्क्रीनिंग के साथ उनका फॉलोअप भी किया जाएगा। आशा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है कि वह बीपी और शुगर के मरीजों को गुरुवार के दिन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लेकर आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...