मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने, स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित करने तथा उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से हर गुरुवार को डीएम सुब्रत कुमार सेना जिले के उद्यमियों से रूबरू होंगे। बेला स्थित बियाडा के कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक यह संवाद होगा। गुरुवार को छुट्टी होने की स्थिति में यह शनिवार को होगा। इस दौरान जिले के किसी भी औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े उद्यमी, निवेशक या स्टार्टअप प्रतिनिधि जिलाधिकारी से भेंट कर सकते हैं और अपनी समस्याएं, सुझाव एवं अपेक्षाएं उनके समक्ष रख सकते हैं। जिला पदाधिकारी उद्योगों से संबंधित बिजली, पानी, सड़क, श्रम, बैंकिंग अथवा अन्य विभागीय अड़चनों से जुड़ी समस्याओं को एक ही मंच पर सुनकर नियमों के अनुरूप समाधान सुनिश्चित करेंगे...