कुशीनगर, दिसम्बर 31 -- कुशीनगर। जनपद के प्रत्येक गांव में ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया जायेगा। पिछले एक सप्ताह से लगातार थानावार गांवों में पुलिस पहुंच कर समितियों का गठन कर रही है। प्रत्येक समिति में 8 से 15 लोगों को शामिल किया जा रहा है। इसकी मॉनीटरिंग के लिए सीओ प्रत्येक रात दो गांवों में पहुंच कर दौरा कर रहे हैं। इसकी जांच स्वयं एसपी व एएसपी करेंगे। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देश पर जनपद में अपराध नियंत्रण, जनसुरक्षा को सुदृढ़ करने तथा पुलिस और जनता के बीच विश्वास एवं सहयोग को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया जायेगा। पिछले एक सप्ताह से गांवों में समितियों को थानावार बनाया जा रहा है। अब तक 50 प्रतिशत गांवों में समितियों का गठन किया गया है। इसकी मॉनीटरिंग के लिए सीओ स्वयं रात में दो-दो गा...